राम मंदिर के द्वार पर हनुमान जी और गरुड़ जी, देखें तस्वीरें
अयोध्या में राम मंदिर की नई तस्वीरें, द्वार पर हनुमान जी और गरुड़ जी की मूर्ति स्थापित
राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर स्थापित हुईं गज, सिंह, हनुमान जी और गरुड़ जी की मूर्तियां हल्के गुलाबी रंग के बलुआ पत्थर से बनी हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)
श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को निर्धारित है। (फोटो- इंस्टाग्राम)
22 जनवरी से पहले मंदिर ट्रस्ट ने भगवान के अनुयायियों से एक खास अपील की है। मंदिर ट्रस्ट ने कहा है कि कला, संगीत, भजन, सामुदायिक कीर्तन की वीडियो भेजने की अपील की है। (फोटो- इंस्टाग्राम)
राम मंदिर तीन मंजिला रहेगा, प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट रहेगी, मंदिर में कुल 392 खंभे व 44 द्वार होंगे। (फोटो- इंस्टाग्राम)
मंदिर का निर्माण पूर्णतया भारतीय परम्परानुसार व स्वदेशी तकनीक से किया जा रहा है। पर्यावरण-जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कुल 70 एकड़ क्षेत्र में 70% क्षेत्र सदा हरित रहेगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)
Get Latest Webstories on News, Entertainment, Politics, Sports, Business and hyperlocal news.