Tap to Read ➤

फिल्म Ul Jalool Ishq में नजर आएंगे नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा और फातिम

फिल्म का निर्देशन विभु पुरी करेंगे जो 2015 में आई फिल्म 'हवाईजादा' के लिए जाने जाते हैं।
फिल्म 'ऊल जुलूल इश्क' में नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, फातिमा सन शेख और शारिब हाशमी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन विभु पुरी करेंगे जो 2015 में आई फिल्म 'हवाईजादा' के लिए जाने जाते हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के फिल्म प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'ऊल जुलूल इश्क'
इस फिल्म से गीतकार-संगीतकार की जोड़ी यानी गुलजार और विशाल भारद्वाज की भी वापसी हो रही है जो इसका संगीत तैयार करेंगे। स्टेज 5 प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'बन टिक्की' और 'ट्रेन फ्रॉम छपरौला' के बाद ऊल जुलूल इश्क' मल्होत्रा ​​की तीसरी फिल्म है। (फोटो- इंस्टाग्राम)
मल्होत्रा ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर लिखा,''बेवकूफियां, नादान गलतियां, बड़ी भूल है इश्क, सच पूछिए तो मेरे हुजूर ऊल जलूल है इश्क। मुझे स्टेज 5 प्रोडक्शन की तीसरी फिल्म की घोषणा करते हुए प्रसन्न हो रही है''। (फोटो- इंस्टाग्राम)
मल्होत्रा ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर लिखा,''बेवकूफियां, नादान गलतियां, बड़ी भूल है इश्क
स्टेज 5 प्रोडक्शन के तहत पहली फिल्म टिस्का चोपड़ा की 'ट्रेन फ्रॉम छपरौला' है जिसमें राधिका आप्टे और दिव्येंदु ने अभिनय किया है
मल्होत्रा ​​ने सितंबर 2023 में अपने प्रोडक्शन हाउस को शुरू करने की घोषणा की थी।
Get Latest Webstories on News, Entertainment, Politics, Sports, Business and hyperlocal news.
क्लिक करें
Credits
instagram, Instagram