रॉ एजेंट भी बन चुके हैं इमरान हाशमी, फिल्म ग्राउंड जीरो से पहले ओटीटी पर देखें ये वेब सीरीज

इमरान के फैंस को उनका हीरो रॉ एजेंट कबीर आनंद के रोल में नजर आने वाला है।

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी फैंस के बीच अपने रोमांटिक अंदाज के लिए जाने जाते हैं।

इमरान हाशमी ने बॉलीवुड फिल्मों कई तरह के रोल किये हैं, फैंस को उनकी आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो का इंतजार है।

इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इमरान हाशमी की वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' आ रही है।

ये वेब सीरीज साल 2019 में रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है, इसमें इमरान रॉ एजेंट कबीर आनंद के रोल में हैं।

इमरान हाश्मी की ये वेब सीरीज जासूसी, थ्रिलर, एक्शन और इमोशन्स से भरपूर है।

Get Latest Webstories on News, Entertainment, Politics, Sports, Business and Hyperlocal news.

Click Here