US Election Results: America में Trump हारकर भी Joe Biden के लिए हो सकते हैं बड़ा खतरा?
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव परिणाम को लेकर मतगणना जारी है। मतों की गिनती में भले ही जो बाइडेन आगे चल रहे हैं लेकिन जीत को लेकर अभी तस्वीर पूरी तरह से साफ होना बाकी है। दुनिया भर के लोगों को इस बात की बेसब्री से इंतजार है कि विश्व के सबसे ताकतवर मुल्क के अगले राष्ट्रपति कौन होंगे?
हालांकि, अब तक के रूझानों में जो बाइडेन की स्थिति डोनाल्ड ट्रंप से अधिक मजबूत है। इसके बावजूद डोनाल्ड ट्रंप ट्वीट कर बता रहे हैं कि वह अपनी जीत को लेकर आश्वत हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा जोर पकड़ रही है कि हार के बाद ट्रंप क्या करेंगे? ट्रंप की नई भूमिका क्या होगी?
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में हारकर भी डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के दूसरे नेताओं जैसे कि बराक ओबामा, जार्ज बुश आदि की तरह राजनीति से दूर नहीं जाएंगे। काफी हद तक यह तय है कि वह अमेरिका में ही रहेंगे और यहीं वह एक बार फिर से राजनीति में एक्टिव हो जाएंगे।ऐसे में यह भी संभव है कि इस चुनाव के बाद डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से अगले राष्ट्रपति पद चुनाव के लिए तैयारी करने में लग जाएंगे।
ट्रंप रैलियां कर सकते हैं, लोगों के बीच जाकर बाइडेन के खिलाफ अपनी बात मुखर होकर रख सकते हैं। इस तरह साफ है कि बाइडेन सरकार का खतरा ट्रंप से टला नहीं है।अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में भले ही डोनाल्ड ट्रंप हार जाएं और वाइट हाउस और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स पर डेमोक्रेट की स्थिति मजबूत हो। लेकिन, इसके बाद भी सेनेट में रिपब्लिकन्स की संख्या अधिक होने की वजह से डोनाल्ड ट्रम्प सदन के अंदर भी जो बाइडेन के खिलाफ विरोध की आवाज मुखर कर उनके लिए रूकावट पैदा कर सकते हैं।
ऐसे में साफ है कि अगले चुनाव की तैयारी में अभी से डोनाल्ड ट्रंप लग सकते हैं। इस तरह डोनाल्ड ट्रंप के राजनीति में बने रहने से जो बाइडन का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है।
2020-11-06 15:22:28