googleNewsNext

US Election Results 2020: Donald Trump के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिला ने पुलिस के मुंह पर थूका

By अनुराग आनंद | Published: November 6, 2020 01:02 PM2020-11-06T13:02:49+5:302020-11-06T13:03:16+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव परिणाम को लेकर दुनिया भर के लोग इंतजार कर रहे हैं। इस बीच बुधवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के एक अधिकारी के चेहरे पर एक प्रदर्शनकारी महिला थूक देती है। यही नहीं महिला ने अमेरिकी पुलिस अधिकारी को फक यू फासिस्ट भी कहा, जिसके तुरंत बाद ही महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा वोटिंग रोकने की मांग पर अमेरिका के कई शहरों में प्रदर्शन होने लगा। इस प्रदर्शन में काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया था। इसी प्रदर्शन में शामिल एक महिला ने पुलिस अधिकारी के साथ इस तरह का व्यवहार किया था।बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन जीत के काफी करीब पहुंच गए हैं। लेकिन, अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब भी दोबारा इस पद पर चुने जाने को लेकर आश्वस्त हैं।डोनाल्ड ट्रंप जो बाइडेन की स्थिति को मजबूत होते देख एक के बाद एक ट्वीट कर बाइडेन पर हमला बोल रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने तो एक ट्वीट में यहां तक कह दिया है कि यदि वह यह चुनाव हार जाते हैं तो कहीं और जाकर वह बस जाएंगे।काउंटिंग के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से जीत का दावा किया है। इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अवैध वोटों के जरिए जीत चुराने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर आप लीगल वोट गिनें तो मैं आराम से जीत रहा हूं। अगर आप गैरकानूनी वोट गिनेंगे तो वो (डेमोक्रेट) हमसे जीत छीनने की कोशिश कर सकते हैं। मैं कई बड़े राज्य ऐतिहासिक मार्जिन के साथ जीत चुका हूं।बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में भले ही डोनाल्ड ट्रंप हार जाएं और वाइट हाउस और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स तो डेमोक्रेट के हाथ में जरूर होंगे, मगर सेनेट के रिपब्लिकन्स के हाथ में होने से डोनाल्ड ट्रम्प की स्थिति हमेशा मजबूत रहेगी।ऐसे में सदन के अंदर भी जो बाइडेन की नीति व काम को लेकर डोनाल्ड ट्रंप लगातार सरकार पर हमलावर रह सकते हैं। इससे जो वाइडेन को किसी भी तरह के फैसला लेने में न सिर्फ समस्या होगी बल्कि सदन के अंदर व बाहर डोनाल्ड ट्रंप ही रिपब्लिकन्स की ओर से सरकार के विरोध का नेतृत्व कर सकते हैं।

 

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रम्पअमेरिकाDonald TrumpAmerica