googleNewsNext

US Election से पहले Taiwan मुद्दे पर China और America में Tension बढ़ी, मिसाइल हमले का खतरा!

By आदित्य द्विवेदी | Published: September 29, 2020 07:02 PM2020-09-29T19:02:27+5:302020-09-29T19:02:27+5:30

अमेरिकी चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप के रवैये को देखते हुए चीन को मिसाइल हमले का डर सता रहा है। ताइवान के मुद्दे पर चीन और अमेरिका में तनातनी चल रही है। इस बीच चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के एडिटर हू शिजिन ने हमले की आशंका जाहिर की है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि चीनी सेना ऐसी किसी कार्रवाई का करारा जवाब देगी। हू शिजिन ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे मिली जानकारी के मुताबिक ट्रंप सरकार दोबारा चुनाव जीतने के लिए दक्षिणी चीन सागर में स्थित चीन के द्वीपों पर एमक्यू-9 रीपर ड्रोन से मिसाइल हमले करवा सकती है। ऐसे में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी पलटवार करेगी और युद्ध की शुरुआत करने वालों को करारा जवाब देगी।'

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रम्पअमेरिकाचीनDonald TrumpAmericaChina