googleNewsNext

India China Tension: Rajnath Singh ने Moscow से अचानक Tehran के लिए भरी उड़ान, क्यों अहम है यह दौरा

By आदित्य द्विवेदी | Published: September 6, 2020 10:59 AM2020-09-06T10:59:10+5:302020-09-06T10:59:10+5:30

मास्को में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मास्को से तेहरान के लिए निकल रहा हूं। वहां ईरान के रक्षामंत्री ब्रिगेडियर जनरल आमिर हातमी से मुलाकात करूंगा। भारत के इस कूटनीतिक दांव ने एकबार फिर चीन की बेचैनी बढ़ा दी है। चीन से हालिया तनाव के बीच अचानक ईरान दौरे पर भारत के रक्षामंत्री का पहुंचना रणनीतिक लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। इससे पहले भारत ने एससीओ के सदस्य देशों के अन्य रक्षामंत्रियों के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता की। भारत का ये कदम भी चीन को कुछ रास नहीं आया।

टॅग्स :राजनाथ सिंहईरानचीनRajnath SinghIranChina