googleNewsNext

Coronavirus Outbreak Pakistan: Imran Khan ने की 1.13 Trillion के Package की घोषणा

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 25, 2020 11:23 AM2020-03-25T11:23:28+5:302020-03-25T11:23:28+5:30

कोरोना वायरस का संकट पूरी दुनिया पर हावी है. हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी इससे अछूता नहीं है. भारत के प्रधानमंत्री ने 21 दिन के संपूर्ण लॉक डाउन की घोषणा करके इससे निपटने के अपने मंसूबों को जता दिया है। लेकिन इस बीच पाकिस्तान क्या कर रहा है? पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 990 संक्रमित सामने आ चुके हैं और 7 लोगों की मौत हो गई है। पाक पीएम इमरान खान पर इस गंभीर महामारी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप लगते रहे हैं। इन आरोपों के बाद पाक पीएम ने इस महामारी से निपटने के लिए अपना खजाना खोल दिया है।

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाइमरान खानपाकिस्तानCoronavirusCOVID-19 IndiaImran KhanPakistan