googleNewsNext

डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर लगी मुहर, 10 रिपब्लिकन सांसदों ने पक्ष में डाले वोट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 14, 2021 09:47 AM2021-01-14T09:47:26+5:302021-01-14T10:43:15+5:30

अमेरिकी संसद भवन यानी कैपिटल बिल्डिंग पर पिछले हफ्ते हुए हिंसक हमले के मद्देनजर अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बुधवार देर रात प्रतिनिधि सभा ने महाभियोग प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में वोटिंग के दौरान ट्रंप के महाभियोग प्रस्ताव पर पक्ष में 232 और विपक्ष में 197 वोट पड़े। वोटिंग के दौरान खास बात ये रही कि प्रस्ताव के पक्ष में वोट करने वालों में 222 डेमोक्रेट्स सांसद रहे, जबकि 10 रिपब्लिकन, यानी इस बुरे दौर में ट्रंप के अपनों ने साथ ही छोड़ दिया। महाभियोग के लिए 218 मतों की जरूरत होती है। इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप दो बार महाभियोग झेलने वाले अमेरिका के पहले राष्ट्रपति भी बन गए हैं।

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रंपअमेरिकाDonald TrumpAmerica