googleNewsNext

World Hijab Day: जानिए हिजाब और नकाब में क्या अंतर है, देखें वीडियो

By धीरज पाल | Published: February 1, 2019 09:39 AM2019-02-01T09:39:30+5:302019-02-01T09:39:30+5:30

1 फरवरी को दुनिया के 140 देशों में 'World Hijab Day' मनाया जाता है. इसका उद्देश्य सभी धर्मों की महिलाओं को हिजाब पहनने के लिए प्रोत्साहित करना है. हिजाब और नकाब से मुस्लिम महिलाएं अपना चेहरा डी या तन ढकती हैं. इस्लाम में इसे तहज़ीब या अदब से जोड़ा जाता है. हिजाब में बाल, कान, गला और छाती को कवर किया जाता है हिजाब से महिला का चेहरा नहीं छिपता है नकाब चेहरे को ढकने के लिए पहना जाता है इसे पहनने बाद महिला की सिर्फ आंखें ही दिखाई देती हैं.

टॅग्स :वायरल कंटेंटviral content