14 करोड़ में खरीदा गया बेल्जियम का कबूतर 'न्यू किम', जानें खासियत
बॉलीवुड का एक गाना है कबूतर जा जा जा.... पहले प्यार की पहली चिट्ठी साजन को दे आ... लेकिन इस खबरों को सुनकर शायद आपका इरादा बदल जाए और आप कहेंगे कि कबूतर आ...आ.. आ.... मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि बेलजियम में एक निलामी हुई, जिसमें एक मादा कबूतर को 14 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कीमत पर खरीदा गया। जी हां ये सुनकर आप जरूर चौंक गये होंगे सोचिए जिनका ये कबूतर होगा वो कितना हैरान रह गये होंगे..
2020-11-17 21:05:21