googleNewsNext

KBC 12: आलोक कुमार ने 50 लाख के सवाल पर छोड़ा शो!

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: January 14, 2021 06:28 PM2021-01-14T18:28:32+5:302021-01-14T18:29:03+5:30

KBC 12 के बुधवार के एपिसोड की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट आलोक कुमार (Alok Kumar) के साथ हुई.अपनी समझदारी और लाइफ लाइन्स की मदद से आलोक ने 25 लाख रुपए जीत लिए थे.  आलोक कुमार ने गेम बहुत शानदार खेला और 50 लाख तक के सवाल तक पहुच गए. अलोक एक के बाद एक सही जवाब देते दिखाई दे रहे थे. अमिताभ बच्चन ने जब 50 लाख रुपये के लिए सवाल पूछा, तो उसका सही जवाब आलोक कुमार को नहीं पता था और उन्होंने खेल को क्विट करने का फैसला लिया.

 

ये था सवाल

 

‘पोर्टलैंड सीमेंट’ के आविष्कार के लिए 1824 में किसे पेटेंट दिया गया था.’
A. जोसेफ एस्पडिन, B. अल्बर्टस मैग्नस, C. लुई अगासीज, D. लुडविग बोल्ट्जमैन. इस सवाल का सही जवाब था ‘जोसेफ एस्पडिन’ 

 

आलोक कुमार इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए. आलोक कुमार शर्मा 25 लाख रुपये की धनराशि जीतकर घर लौटे


इस सवाल का सही जवाब देकर जीते 25 लाख रुपए

किस देश में सांसद चुने जाने पर डॉक्टर गौरव शर्मा ने संस्कृत में शपथ ली

A. इंग्लैंड

B. ऑस्ट्रेलिया

C. न्यूजीलैंड

D.कनाडा

सही जवाब- न्यूजीलैंड

आलोक कुमार पेशे से टीचर हैं. घर-घर जाकर वह बच्चों को शिक्षित करते हैं. शो को दौरान आलोक ने अमिताभ बच्चन के साथ खूब बातें की और जमकर मस्ती भी करते दिखाई दिए.

टॅग्स :कौन बनेगा करोड़पतिअमिताभ बच्चनKaun Banega Crorepati-KBCAmitabh Bachchan