googleNewsNext

आपके फेसबुक को कोई नहीं कर पाएगा हैक, अगर कर लिया ये काम

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 3, 2018 05:30 PM2018-10-03T17:30:36+5:302018-10-03T17:30:36+5:30

हाल ही में दिग्गज सोशल मीडिया Facebook के 5 करोड़ यूजर्स का अकाउंट हैक हुआ था। 6 महीने में दूसरी बार बड़�..

हाल ही में दिग्गज सोशल मीडिया Facebook के 5 करोड़ यूजर्स का अकाउंट हैक हुआ था। 6 महीने में दूसरी बार बड़ी सुरक्षा खामी के चलते फेसबुक का डाटा लीक होने से करोड़ों यूजर्स परेशान हैं।  हैकरों ने 'View as' में एक बग से यह गड़बड़ी की। जिसके बाद सभी यूजर्स इस बात को लेकर परेशान है कि कहीं उनका अकाउंट हैक न हो जाएं। ऐसे में आपको एक तरीका बता रहे हैं जिससे आप अपने अकाउंट को सिक्योर रख सके ताकि आपका डेटा चोरी न हो और अकाउंट हैक न हो।

आप फेसबुक अकाउंट में  two-factor authentication फीचर को एक्टिवेट कर अपना अकाउंट हैक होने से बचा सकते हैं। यह आपके अकाउंट को और सिक्योर कर देता है और आपके अकाउंट को हैकिंग से बचाता है। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप two-factor authentication को एक्टिवेट कर सकते हैं।

टॅग्स :फेसबुकएंड्रॉयड ऐप्सFacebookAndroid Apps