googleNewsNext

क्यों मनाया जाता है कुंभ? जानें 10 दिलचस्प बातें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 7, 2019 04:48 PM2019-01-07T16:48:01+5:302019-01-07T16:48:01+5:30

इतिहास में पहली बार आदि शंकराचार्य द्वारा एक महा उत्सव की स्थापना की गई थी, जिसे आज महाकुंभ या कुंभ के नाम से जाना जाता है। इस पर्व के आयोजन के लिए उन्होंने चार मुख्य तीर्थों को कुंभ मेले के चार पीठ के रूप में स्थापित किया था। इसके अलावा मेले में साधुओं की विशेष भादीगारी होना भी सुनिश्चित कराया गया।

टॅग्स :कुम्भ मेलाkumbh