googleNewsNext

उत्तराखंड के चंपावत में मनाया गया बग्वाल, एक-दूसरे पर पत्थर मारकर खून निकालने की है परंपरा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 16, 2019 02:07 PM2019-08-16T14:07:43+5:302019-08-16T14:07:43+5:30

उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्थित देवीधुरा के मंदिर के प्रांगण में गुरुवार (15 अगस्त) को सैकडों स्थानीय लोग इकटठे हुए और एक-दूसरे पर पत्थर फेंककर बग्वाल मनाया। इस अनोखे त्योहार में मंदिर की देवी को खुश करने के लिये पत्थर फेंकने का खेल खेलकर लहू बहाये जाने की परंपरा है। यह त्योहार हर साल रक्षाबंधन के दिन श्रावण की पूर्णिमा पर बारही देवी को प्रसन्न करने के लिये मनाया जाता है। स्थानीय लोगों की मान्यता है कि देवी तभी प्रसन्न होती हैं जब खेल के दौरान एक मानव बलि के बराबर लहू बहाया जाये। पत्थर फेंकने के इस खेल को देखने के लिये आसपास के गांवों के हजारों लोग वहां आते हैं। रोचक बात यह है कि पत्थर फेंकने का यह खेल केवल 10 मिनट के लिये होता है और इसमें करीब 100 लोग घायल हो जाते हैं। 

टॅग्स :रक्षाबन्धनउत्तराखण्डRaksha BandhanUttarakhand