googleNewsNext

Shravan 2020: सावन में इन 8 अचूक उपायों से करें भगवान शिव को प्रसन्न | Lokmat Hindi

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: July 14, 2020 08:24 PM2020-07-14T20:24:18+5:302020-07-14T20:24:18+5:30

सावन के पावन महीने में भगवान शिव भक्तों से आसानी से प्रसन्न हो जाते है। इस महीने में भक्त तरह-तरह के उपाय कर भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही आसान व अचूक उपाय बता रहे हैं, जिन्हें करने से महादेव आपकी हर इच्छा पूरी कर सकते हैं।  सावन के अचूक उपाय 1. सावन में रोज़ 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ॐ नमः शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। 2. अगर आपके घर में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो सावन में रोज़ सुबह घर में गौमूत्र का छिड़काव करें तथा गुग्गुल की धुप दें। 3. यदि आपके विवाह में अड़चन आ रही है तो रोज़ शिवलिंग पर केसर मिला दूध चढ़ाएं। इससे जल्दी ही विवाह के योग बन सकते हैं। 4. सावन में रोज़ नंदी (बैल) को हरा चारा खिलाएं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि आएगी और मन प्रसन्न रहेगा। 5. सावन में रोज़ गरीबों को भोजन कराएं, इससे आपके घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी तथा पितरों की आत्मा को शांति मिलेगी। 6. पानी में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें व ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। इससे मन को शांति मिलेगी। 7. सावन में मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं। मन में भगवान शिव का ध्यान करते रहे। इससे धन लाभ के योग बनते हैं। 8. बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए दूध में काले तिल मिलाकर चांदी के लोटे से शिवलिंग पर चढ़ाएं।

टॅग्स :सावनभगवान शिवSawanlord shiva