googleNewsNext

दिवाली पर लक्ष्मी माँ का इस विधि से करें पूजन, जानिए लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: October 12, 2019 04:41 PM2019-10-12T16:41:47+5:302019-10-12T16:41:47+5:30

दिवाली का महापर्व इस साल अश्विन मास कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि में 27 अक्टूबर 2019 को मनाया जाएगा. दीपावली की शाम को यानि प्रदोषकाल के शुभ मुहूर्त भगवान गणेश और मां लक्ष्मी के साथ -साथ भगवान कुबेर की भी पूजा की जाती है. दिवाली पूजा विधि / लक्ष्मी पूजन विधि - दिवाली की शाम को एक साफ चौकी बिछांए उस चौकी पर गंगा जल छिड़काव करें इसके बाद भगवान गणेश, मां लक्ष्मी के साथ कुबेर और श्री यंत्र भी स्थापित करें. पूजा स्थान पर एक जल से भरा तांबे का कलश रखें अगर आपके पास तांबे का कलश नहीं है तो आप साधारण कलश भी रख सकते हैं. कलश पर रोली से सतिया बना लें और श्रीं लिखें फिर इस पर मोली की 5 गांठे बांध दें. इसके बाद आम के पत्ते बांध दे और पुजा स्थल पर पंच मेवा, गुड़ फूल , मिठाई,घी , कमल का फूल ,खील बातसें, फल आदि भगवान गणेश और मां लक्ष्मी के आगे रखें. मां लक्ष्मी को कमल का फूल अत्याधिक प्रिय है इसलिए मां लक्ष्मी कमल का फूल ज़रूर अर्पित करे. इसके बाद भगवान गणेश और मां लक्ष्मी के आगे पांच घी और पांच तेल के दीपक और तेल का बड़ा दीपक जलाएंऔर विधिवत पूजन करें. भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा के बाद कुबेर जी की पूजा भी अवश्य करें. लक्ष्मी पूजन के दौरान अपने गहनों और पैसों की भी पूजा करते हैं, जिससे आपकी संपन्नता लगातार बढ़ती रहे. इसके बाद आरती ज़रूर करें.

टॅग्स :दिवालीत्योहारDiwali-DeepavaliFestival