googleNewsNext

Rajasthan Political Crisis: Sambit Patra ने की CBI जांच की मांग, Ashok Gehlot से पूछे 5 सवाल

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: July 18, 2020 02:50 PM2020-07-18T14:50:36+5:302020-07-18T14:50:36+5:30

राजस्थान में जारी सियासी ड्रामे (Rajasthan Politics) के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा है, ''राजस्थान में कांग्रेस का राजनीतिक ड्रामा हम देख रहे हैं। ये षड़यंत्र, झूठ फरेब और कानून को ताक पर रखकर कैसे काम किया जाता है, उसका मिश्रण है। वहां जो राजनीतिक नाटक खेला जा रहा है, वो यही मिश्रण है।'' बीजेपी ने ऑडियो लीक, फोन टैपिंग और इस पूरे मामले को सीबीआई (CBI) जांच की मांग की है। संबित पात्रा ने कहा, बीजेपी इस पूरे प्रकरण का CBI द्वारा जांच की मांग करती है। क्या एसओपी फॉलो हुआ, फोन टेपिंग इत्यादि किया गया? क्या सभी राजनीतिक पार्टी के सभी लोगों के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जा रहा है? इसको लेकर CBI द्वारा तत्कालीन जांच हो।''

टॅग्स :सचिन पायलटअशोक गहलोतSachin PilotAshok Gehlot