googleNewsNext

Rajasthan Political Crisis: Sachin Pilot के BJP में शामिल होने की अटकलें बढ़ी

By आदित्य द्विवेदी | Published: July 13, 2020 12:08 PM2020-07-13T12:08:48+5:302020-07-13T12:08:48+5:30

राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट बागी तेवर अख्तियार किए हुए हैं। इस बीच कांग्रेस उन्हें मनाने की भी कोशिश नहीं कर रही है। इसके बाद अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि पायलट बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो मध्य प्रदेश के बाद कांग्रेस के हाथ से एक और राज्य जा सकता है। पायलट ने सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बुलाई गई कांग्रेस विधायकों की अहम बैठक में जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद यह लगने लगा है कि पायलट राजस्थान में सत्ता का पासा पलट सकते हैं। बीजेपी इस मसले को लेकर अब तक खामोश है। हालांकि, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से अपने नेताओं से हालात पर लगातार नजर रखने के लिए कहा गया है।

टॅग्स :राजस्थानसचिन पायलटभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)RajasthanSachin PilotBharatiya Janata Party (BJP)