googleNewsNext

Rajasthan Political Crisis: BJP में शामिल हो सकते हैं Sachin Pilot, Sambit Patra ने कही ये बड़ी बात

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: July 13, 2020 07:14 PM2020-07-13T19:14:19+5:302020-07-13T19:14:19+5:30

राजस्थान में सियासी उथल-पुथल जारी है। राज्य की गहलोत सरकार पर खतरा बना हुआ है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि सचिन पायलट बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। वहीं पायलट इस वक्त दिल्ली में हैं और उनका दावा है कि राजस्थान के कम से कम 30 विधायकों का समर्थन हासिल है। इस पूरे सियासी घटनाचक्र के बीच पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर भी शुरू हो चुका है। इस बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने एक बयान देते हुए कहा कि सचिन पायलट अब बीजेपी में हैं। हालांकि वो बाद में अपने इस बयान से पलट गये हैं और उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं सिंधिया के बार में बोल रहा था लेकिन गलती से सचिन पायलट निकल गया। वहीं उनके इस बयान को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संवित्र पात्रा ने तंज कसा है और कहा कि ज़ुबान तो क्या चीज़ है यहाँ तो पूरी पार्टी फिसल रही है। दरअसल, उन्होंने ये बता तब कही जब एक पत्रकार ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक ट्वीट को लेकर सवाल पूछा, जिसमें सिंधिया ने था कि सचिन पायलट का कांग्रेस पार्टी में उपेक्षा हो रही है। इसके जवाब में पुनिया ने कहा कि सचिन पायलट अब बीजेपी में हैं और बीजेपी का कांग्रेस के प्रति क्या रुख रहता है, वो सबको जाहिर है तो हमें उनसे कोई सर्टिफिकेट लेने की कोई आवश्यकता नहीं है। हालांकि बाद में सचिन पायलट को बीजेपी में बताने वाले बयान से पीएल पुनिया मुकर गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मैं सिंधिया के बार में बोल रहा था लेकिन गलती से सचिन पायलट निकल गया।

टॅग्स :सचिन पायलटराजस्थानSachin PilotRajasthan