googleNewsNext

Rajasthan में सियासी घमासान के बीच Sachin Pilot को लेकर Rahul Gandhi के ऑफिस ने जारी किया बयान!

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: July 13, 2020 09:12 PM2020-07-13T21:12:55+5:302020-07-13T21:12:55+5:30

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार संकट से जूझ रही है और कांग्रेस राजस्थान में समस्याओं को सुलझाने में लगी है। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आपस में भिड़ गए हैं, लेकिन अब तक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कोई बयान नहीं आया है। #AshokGehlot#SachinPilot#Rajasthan#RajasthanPoliticalCrisisUpdate#PoliticalCrisis#BJP#Congress#Priyankagandhi#lokmathindi इस बीच सोमवार को राहुल गांधी के कार्यालय ने जरूर के एक बयान जारी किया और जोर देकर कहा कि वह (सचिन पायलट) हमेशा उनके (राहुल गांधी) दिल में हैं। वे अक्सर और सीधे बात करते हैं। उनमें एक-दूसरे के लिए बहुत सम्मान और स्नेह है। सचिन पायलट से बातचीत के सवाल पर मिला जबाव राहुल गांधी के ऑफिस ने हिंदुस्तान टाइम्स के सवाल पर जवाब दिया, जिसमें पूछा गया था कि क्या राहुल गांधी सचिन पायलट के संपर्क में है। जो फिलहाल पार्टी से नाराज चल रहे हैं और दावा किया कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि उन्हें 30 से अधिक कांग्रेस और कुछ निर्दलीय विधायकों ने उन्हें समर्थन देने का वादा किया है। राहुल ने राजस्थान संकट पर कुछ नहीं कहा राहुल गांधी ट्विटर पर लगातार एक्टिव हैं, लेकिन उन्होंने राजस्थान संकट के बारे में कुछ भी नहीं कहा। उन्होंने सोमवार को कई ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने सरकार के इस दावे पर सवाल उठाया कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई अच्छी चल रही है। इसके अलावा उन्होंने लद्दाख में चीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टैंड को लेकर बात की, लेकिन राजस्थान को लेकर कुछ नहीं लिखा। राहुल गांधी ने सोमवार को कई ट्वीट किए, लेकिन राजस्थान संकट पर कुछ नहीं बोले। (फाइल फोटो) सचिन पायलट ने राहुल गांधी से मुलाकात से किया इनकार राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच सचिन पायलट ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने से इनकार कर दिया। सचिन पायलट ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि वह आज (सोमवार) शाम राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। सचिन पायलट को मनाने में जुटीं प्रियंका गांधी इससे पहले यह बात सामने आई थी की कांग्रेस सचिन पायलट को मनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और इस मोर्चे को खुद प्रियंका गांधी ने संभाला है। प्रियंका गांधी सचिन पायलट और अशोक गहलोत से बात कर राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट को दूर करने की कोशिश कर रही हैं।

टॅग्स :सचिन पायलटराहुल गांधीप्रियंका गांधीराजस्थानSachin PilotRahul GandhiPriyanka GandhiRajasthan