googleNewsNext

Jammu Kashmir DDC Election Results: चुनाव नतीजों से गदगद Omar Abullah,बोले -जनता ने आईना दिखा दिया

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: December 23, 2020 12:42 PM2020-12-23T12:42:15+5:302020-12-23T12:42:15+5:30

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में जिला विकास परिषद चुनाव में ताजा रुझानों और नतीजों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर की 280 सीटों के जिला विकास परिषद सदस्य के चुनाव में स्थानीय पार्टियों के गुपकार गठबंधन को 112 सीटें मिली हैं जबकि बीजेपी 74 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

 

 इसके अलावा जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी को 12 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस 26 सीटें जीतकर तीसरे नंबर पर है जबकि निर्दलीय आश्चर्यजनक रूप से 49 सीटें जीतने में कामयाब रहे हैं.

 


राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने चुनाव नतीजों और रुझानों के ट्रेंड पर कहा कि बीजेपी ने इस चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया था लेकिन जनता ने उन्हें जवाब दे दिया है. उन्होंने ट्वीट किया, "जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनावों में जो रुझान सामने आए हैं, वह @JKPAGD के लिए बहुत उत्साहजनक हैं.

 

बीजेपी ने इस चुनाव को आर्टिकल 370 और जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति के बारे में एक प्रतिष्ठा का मुद्दा बना दिया था. लोगों ने अपना फैसला सुना दिया है और यह उन लोगों के लिए है जो लोकतंत्र में भरोसे की बात करते हैं, उन्हें इन आवाजों पर ध्यान देना चाहिए. ”

 

वही आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें केन्द्र शासित प्रदेश में डीडीसी का चुनाव 28 नवंबर से शुरू होकर आठ चरणों में पूरा हुआ. अगस्त, 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त कर जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने के बाद प्रदेश में यह पहला चुनाव है. चुनाव में कुल 280 सीटें (जम्मू की 140 और कश्मीर की 140) पर मतदान हुआ है.

टॅग्स :जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंसजम्मू कश्मीरJammu & Kashmir National Conferencejammu kashmir