googleNewsNext

LJP में बड़ी टूट, पशुपति के नेतृत्व में सांसदों ने की बगावत, खुद पार्टी से बाहर होंगे Chirag Paswan?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 14, 2021 12:12 PM2021-06-14T12:12:50+5:302021-06-14T12:13:36+5:30

 

बिहार विधानसभा चुनाव में पिछले साल करारी हार के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के लिए एक और बुरी खबर आई है. लोक जनशक्ति पार्टी में बड़ी टूट की खबर सामने आ रही हैसूत्रों के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान के खिलाफ पांच सांसदों ने बगावत कर दी है। लोजपा के पांच सांसद अलग गुट बनाने की कोशिश में जुटे हैं। कहा जा रहा है कि यह सभी पांच सांसद जेडीयू के संपर्क में हैं। Media Reports के मुताबिक, लोजपा सांसद चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस ही पार्टी में इस टूट के सूत्रधार बताए जा रहे हैं। कहा जाता है कि पशुपति पारस के हमेशा से नीतीश कुमार से संबंध अच्छे रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, पांचों सांसद जल्द ही लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर इसके बारे में सूचना दे सकते हैं।मिली जानकारी के अनुसार चिराग पासवान के खिलाफ पशुपति पारस पासवान (चाचा), प्रिंस राज (चचेरे भाई), चंदन सिंह, वीणा देवी और महबूब अली केसर ने बगावत की है. बता दें कि पिछले साल बिहार चुनाव में लोजपा को केवल एक सीट मिली थी लेकिन बाद में वह विधायक भी जदयू में शामिल हो गए थे।

टॅग्स :चिराग पासवानलोक जनशक्ति पार्टीChirag PaswanLok Janshakti Party