googleNewsNext

Bihar Election में Chirag Paswan BJP का घर रोशन करेंगे या JDU का घर फूँकेंगे?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 5, 2020 09:58 PM2020-10-05T21:58:53+5:302020-10-05T21:58:53+5:30

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में अकेले दम पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। चिराग पासवान ने 'बीजेपी के साथ जदयू के ख़िलाफ़' चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। यानी चिराग बीजेपी के उम्मीदवारों के विरोध में अपने प्रत्याशी नहीं उतारेंगे लेकिन जदयू प्रत्याशियों के सामने अपने प्रत्याशी उतारेंगे। चिराग ने नीतीश कुमार पर भी तीखा हमला शुरू कर दिया है। केंद्र में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में बीजेपी, जदयू और लोजपा तीनों शामिल हैं। ऐसे में चिराग की घोषणा से बिहार चुनाव में एक रोचक मोड़ आ गया है। बिहार चुनाव में यह चिराग कितनी रोशनी करेगा, इस मुद्दे पर पत्रकार मंजीत ठाकुर के साथ एक चर्चा ।

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव 2020चिराग पासवानBihar Assembly Election 2020Chirag Paswan