WhatsApp ने लगाया खुद का Status, Twitter पर हुआ ट्रोल, यूजर्स बोले-तुम्हारा App है तो कुछ भी करोगे?
आज यानी 17 जनवरी को सुबह उठते ही जब मैंने अपना व्हॉट्सएप चेक किया तो देखा My Status के नीचे एक और स्टेटस शो कर रहा था.. पहले तो मैं डर क्या क्योंकि वॉट्सएप प्रिवेसी पॉलिसी को लेकर ढेर सारे सवाल खड़े हो रहे.. लेकिन तब लगा नहीं मेरे व्हॉट्सएप पर कुछ खास डेटा नहीं है तो देख लेते हैं.. जब इसे देखा तो ये स्टेटस किसी और का नहीं बल्कि व्हाट्सऐप का स्टेटस था.. जिसमें एक नहीं बल्कि 4 चार स्टेटस लगा हुआ था.. ये सिर्फ मेरे ही नहीं बल्कि सभी यूजर्स के व्हाट्सएप स्टेटस पर शो कर रहा था.. बस क्या था.. व्हाट्सएप एक बार फिर अपने स्टेट्स को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगा और ट्विटर के टॉप ट्रेंडिग पर छाया गया.. लोगों ने #WhatsappStatus टैग से चटखारे लेने लगे.. इस स्टेटस में क्या था और लोगों ने क्या-क्या कहकर मजे लिए इस वीडियो के जरिए आपको बताएंगे.. लेकिन सबसे पहले आप हमारे चैनल लोकमत हिंदी को सब्सक्राइब कर लीजिए... #WhatsappStatus#WhatsAppNewPrivacyPolicyUpdate#WhatsAppPrivacyPolicyNotification
2021-01-17 18:03:30