googleNewsNext

लॉकडाउन पर क्या करें, पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से पूछी उनकी राय

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 11, 2020 02:04 PM2020-04-11T14:04:42+5:302020-04-11T14:04:42+5:30

 

देश लॉकडाउन के आखिरी हफ्ते हैं लेकिन कोरोनावायरस से होने वाली मौतें रुकने का नाम नहीं ले रही है. आज पीएम मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से पहले कांग्रेस के वरिष्ण नेता पी चिंदबरम की ओर से सुझाव आया कि राज्यों के सीएम पीएम मोदी से गरीब परिवारों कैश सहायता पहुंचाने से की मांग करें. 

अब तक देश में कोरोना वायरस 239 लोगों की जान ले ली है. और इससे 7,477 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो 6,565 लोग अब भी कोरोनावायरस की चपेट में और 642 किस्मत वाले लोग इलाज के बाद सकुशल अपने घर जा चुके हैं. इनमें से एक आदमी विदेश चला गया है. 

कोरोनावायरस के कारण कल शाम से अब तक कुल 33 लोगों की मौत हुई है. इन 33 लोगों में 17  मध्य प्रदेश में, 13 महाराष्ट्र में, दो गुजरात में और एक असम के हैं.  कोरोना वायरसका सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में देखने को मिला है. महाराष्ट्र में कोरोना से 110 लोगों की मौत हुई है.  दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है जहां 33, गुजरात में 19 और दिल्ली में 13 लोगों ने जाने गवांई हैं.  कोरोनावायरस की वजह से पंजाब में 11 मौत,  तमिलनाडु में आठ और तेलंगाना में 7 लोगों की जान गई है. अगर बात करें दक्षिण भारत में कोरोना के प्रकोप की तो आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में छह-छह लोगों की जानें गई है . केरल में दो लोगों की मौत हुई है. 

अगर बात करें जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में तो इन दोनों ही राज्यों में चार-चार मौत हुई है. वहीं कोरोनावायरस की वजह से हरियाणा और राजस्थान में तीन-तीन लोग जिंदगी की जंग हार गये हैं. कोरोनावायरस की वजह से पश्चिम बंगाल में 5 लोगों की सांसे थम गईं है. बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, झारखंड और असम में से हर राज्य में एक-एक आदमी ने कोरोनावायरस के कारण जान गवांई है. 

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउननरेंद्र मोदीकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियाकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्समहाराष्ट्र में कोरोनाराजस्थान में कोरोनाCoronavirus LockdownNarendra ModiCoronavirusCoronavirus in IndiaCoronavirus HotspotsCoronavirus in MaharashtraCoronavirus in Rajasthan