googleNewsNext

Sourav Ganguly ने BJP में शामिल होने के सवालों पर दिया जवाब| सौरव गांगुली| Amit Shah| Bengal Elections

By गुणातीत ओझा | Published: December 28, 2020 11:17 PM2020-12-28T23:17:43+5:302020-12-28T23:19:16+5:30

पश्चिम बंगाल का आगामी विधानसभा चुनाव भाजपा (BJP) बनाम टीएमसी (TMC) होता जा रहा है। इस कड़ी में दोनों ही दल एक दूसरे के खिलाफ सियासी दांव-पेच में लग हुए हैं।

पश्चिम बंगाल का आगामी विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) भाजपा (BJP) बनाम टीएमसी (TMC) होता जा रहा है। इस कड़ी में दोनों ही दल एक दूसरे के खिलाफ सियासी दांव-पेच में लग हुए हैं। लंबे समय से भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Soyrav Ganguly) के नाम की भी चर्चा हो रही है कि वह भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। कल रविवार को इस चर्चा ने तब और जोर पकड़ लिया जब सौरव गांगुली ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल (West Bengal Governor) से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद लगाए जा रहे कयासों पर अब सौरव गांगुली ने चुप्पी तोड़ी है। सौरव गांगुली ने कहा है कि अगर राज्यपाल आपसे मिलना चाहते हैं तो आपको उनसे मिलना पड़ेगा। इस बात को बस यहीं तक रहने दें। वहीं, सौरव गांगुली आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ भी मंच साझा करेंगे।

सौरव गांगुली ने रविवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की थी। सौरव गांगुली शाम करीब चार बजकर 40 मिनट पर राजभवन पहुंचे, लेकिन उन्होंने मुलाकात के कारणों को लेकर किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। गांगुली और धनखड़ के बीच यह मुलाकात शाम पांच बजकर 40 मिनट तक चली। हालांकि, अब अपने या परिवार से किसी के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर गांगुली ने चुप्पी तोड़ते हुए सभी कयासों पर विराम लगा दिया है।

सौरव गांगुली से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि सौरव गांगुली के साथ उनकी कई मुद्दों पर चर्चा हुई। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सौरव गांगुली से मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं। राज्यपाल ने लिखा, 'आज (रविवार) शाम 4.30 बजे बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली से राजभवन में मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की। मैंने इडेन गार्डन घूमने का उनका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है, ये देश का सबसे पुराना क्रिकेट मैदान है जिसकी स्थापना 1864 में हुई थी।'

आज सोमवार को सौरव गांगुली दिल्ली में हैं। वो डीडीसीए के एक इवेंट में शामिल होंगे। इस इवेंट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। दरअसल, आज कोटला मैदान में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की मूर्ति का अनावरण होना है। इस कार्यक्रम में सौरव भी शिरकत करेंगे।

टॅग्स :सौरव गांगुलीवेस्ट बंगाल विधानसभा चुनावअमित शाहSourav GangulyWest Bengal Assembly ElectionAmit Shah