googleNewsNext

Mamata Banerjee के भतीजे Abhishek Banerjee के नजदीकी के घर CBI रेड, Kailash Vijayvargiya ने किया ट्वीट

By गुणातीत ओझा | Published: December 31, 2020 09:06 PM2020-12-31T21:06:46+5:302020-12-31T21:07:41+5:30

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) से पहले हलचल तेज हो गई है। गुरुवार को सीबीआई (CBI) ने कोलकाता (Kolkata) में तृणमूल यूथ कांग्रेस (TMC) के जनरल सेक्रेटरी विनय मिश्रा (Vinay Mishra) के ठिकानों पर रेड (CBI Raid) डाली है।

कोलकाता में CBI की बड़ी रेड 
ममता के भतीजे के करीबी रडार पर

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) से पहले हलचल तेज हो गई है। गुरुवार को सीबीआई (CBI) ने कोलकाता (Kolkata) में तृणमूल यूथ कांग्रेस (TMC) के जनरल सेक्रेटरी विनय मिश्रा (Vinay Mishra) के ठिकानों पर रेड (CBI Raid) डाली है। इस छापेमारी के पीछे मवेशी तस्करी और कोयला घोटाला (Coal Scam) वजह बताई जा रही है। विनय मिश्रा को तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) का करीबी माना जाता है। अभिषेक बनर्जी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के भतीजे हैं और इस वक्त टीएमसी में उनका कद और पद नंबर दो का है। गुरुवार को सीबीआई की टीम ने कोलकाता में विनय मिश्रा के दो ठिकानों पर मवेशी घोटाले और कोयला चोरी मामले में छापेमारी की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई की ओर से लगातार विनय मिश्रा को नोटिस जारी किया जा रहा था। सीबीआई के किसी भी नोटिस का विनय ने जवाब नहीं दिया और अभी तक सभी नोटिस को नजरअंदाज करते आ रहे थे। वहीं दूसरी तरफ आसनसोल के चर्चित कोयला तस्करी कांड में हुगली जिले का भी नाम जुड़ गया है। सीबीआई की टीम ने गुरुवार को जिले के कोननगर में अमित सिंह और नीरज सिंह दोनों भाइयों के घरों में छापेमारी की। यहां हुई सीबीआई की छापेमारी के दौरान सिंह बंधु अपने घर से नदारद थे। सीबीआई ने दोनों भाइयों के परिवार के सदस्यों से सवाल किए और उनके घर में मौजूद दस्तावेजों की जांच की। सीबीआई टीम के साथ केंद्रीय सुरक्षाबलों के जवान भी मौजूद थे।

सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा, 'बंगाल के एक पॉवर ब्रोकर विनय मिश्रा के यहां सीबीआई के छापे के बाद बंगाल के उच्च अधिकारियों की आपातकालीन बैठक और मुख्यमंत्री एवं भाइपो के यहां हलचल, प्रदेश में चर्चा का विषय है।'

बताते चलें कि भारत और बांग्लादेश की सीमा पर लंबे वक्त से मवेशियों की तस्करी की बात सामने आई थी, जिसमें स्थानीय अफसरों, नेताओं के शामिल होने की बात थी। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है, कुछ वक्त पहले ही इसी केस में सीबीआई ने बीएसएफ के कई अफसरों को समन किया था और पूछताछ की थी। 

टॅग्स :सीबीआईममता बनर्जीटीएमसीकैलाश विजयवर्गीयCBIMamata BanerjeeTMCKailash Vijayvargiya