googleNewsNext

VIdeo: नक्सली हमलों और बहिष्कार के बीच कड़ी सुरक्षा में शुरू हुआ मतदान

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 11, 2019 04:41 PM2019-04-11T16:41:08+5:302019-04-11T16:41:08+5:30

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार को बस्तर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है।11 बजे तक क्षेत्र के लगभग 23 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि मतदान प्रारंभ होने के बाद सुबह से ही मतदान केंद्रों में लोगों की कतारें देखी गई।इनमें महिलाएं भी बड़ी संख्या में थी। मतदान केंद्रों के सामन लंबी कतारें हैं।नक्सलियों ने अपने प्रभाव वाले इलाकों में चुनाव बहिष्कार की घोषणा की है तथा मतदान दलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है।आज सुबह नक्सलियों ने नारायणपुर जिले में मतदान दलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बारूदी सुरंग में विस्फोट किया था।लेकिन इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।वहीं सुकमा जिले में दोरनापाल से जगरगुंडा मार्ग पर नक्सलियों ने पेड़ काटकर मार्ग अवरूद्ध करने की कोशिश की, जिसे सुरक्षा बलों हटाकर आवागमन शुरू कराया।

टॅग्स :लोकसभा चुनावLok Sabha Elections