googleNewsNext

Mamata Banerjee Cabinet में Forest Minister के पद से TMC Leader Rajib Banerjee का इस्तीफा | West Bengal

By गुणातीत ओझा | Published: January 24, 2021 09:36 PM2021-01-24T21:36:46+5:302021-01-24T21:37:27+5:30

राजीब बनर्जी ने इस्तीफे में लिखा है, 'पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करना बहुत सम्मान और सौभाग्य की बात है। मैं इस अवसर को पाने के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं।' राजीब बनर्जी पश्चिम बंगाल के वनमंत्री थे।

'टेंशन' में ममता
एक और मंत्री का इस्तीफा 

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) से पहले ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए एक के बाद एक झटकों का दौर जारी है। बंगाल सरकार के एक और मंत्री राजीब बनर्जी (Rajib Banerjee resigns) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शनिवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Neta Ji Subhash Chandra Bose) की जयंती पर बंगाल दौरे पर आने वाले हैं। इससे पहले ही ममता के मंत्री ने उनका साथ छोड़ दिया है। राजीब बनर्जी ने इस्तीफे में लिखा है, 'पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करना बहुत सम्मान और सौभाग्य की बात है। मैं इस अवसर को पाने के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं।' राजीब बनर्जी पश्चिम बंगाल के वनमंत्री थे। इससे 17 दिन पहले यानी 5 जनवरी को खेल मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि ममता बनर्जी सरकार का कार्यकाल 30 मई को खत्म हो रहा है। लिहाजा अप्रैल-मई में ही विधानसभा की 294 सीटों के लिए चुनाव करा लिए जाएंगे।

राजीब बनर्जी ने ममता को लिखी चिट्ठी में कैबिनेट से इस्तीफे की कोई वजह नहीं बताई है। सिर्फ इतना लिखा है कि मुझे पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला। मुझे मौका मिला, इसके लिए मैं बहुत आभारी हूं।’ राजीब बनर्जी दोमजुर से विधायक हैं। उन्होंने इस्तीफे की एक कॉपी गवर्नर जगदीप धनखड़ को भी भेज दी है।

चुनाव से पहले कई मंत्रियों और नेताओं ने छोड़ा ममता का साथ

तृणमूल कांग्रेस में इस वक्त बड़े स्तर पर नेताओं की बगावत देखने को मिल रही है। इससे पहले ममता बनर्जी के करीबी कई नेता पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। बीते एक महीने में 3 मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं। दिसंबर में ममता के खास रहे शुभेंदु अधिकारी ने मंत्री पद छोड़ा था। 5 जनवरी को लक्ष्मी रतन शुक्ला ने खेल और युवा मामलों के मंत्री और 22 जनवरी को वन मंत्री राजीब बनर्जी ने रिजाइन कर दिया। यानी अब तक 3 मंत्री कैबिनेट से जा चुके हैं। 20 जनवरी को MLA अरिंदम भट्टाचार्य भाजपा में शामिल हो गए। अरिंदम नादिया के शांतिपुर से विधायक हैं। 19 दिसंबर को शुभेंदु अधिकारी, अमित शाह की मौजूदगी की भाजपा में शामिल हो गए। लक्ष्मी रतन शुक्ला और राजीब ने फिलहाल TMC नहीं छोड़ी है। शुक्ला के इस्तीफे के बाद ममता ने कहा था कि इस्तीफा कोई भी दे सकता है, इसे निगेटिव नहीं लेना चाहिए। 19 दिसंबर को शुभेंदु के साथ ही सांसद सुनील मंडल, पूर्व सांसद दशरथ तिर्की और 10 विधायकों ने भी भाजपा ज्वॉइन की थी। इनमें 5 विधायक तृणमूल के ही थे।

शनिवार को बंगाल दौरे पर आ रहे हैं पीएम मोदी
राजीब का इस्तीफा उस वक्त सामने आया है जब एक दिन बाद ही पीएम नरेंद्र मोदी नेताजी की 125वीं जयंती पर बंगाल दौरे पर आ रहे हैं। ऐसे में अटकलें हैं कि राजीब भी टीएमसी के दूसरे बागियों की तरह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

अगले हफ्ते शाह और नड्डा भी आएंगे
23 जनवरी को पीएम मोदी कोलकाता में नैशनल लाइब्रेरी का दौरा करेंगे। साथ ही कई कलाकारों से भी रूबरू होंगे। अगले हफ्ते बीजेपी के कई नेता बंगाल दौरे पर आने वाले हैं। 30 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल के नादिया जिले का दौरा करेंगे। वहीं 1 और 2 फरवरी को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बंगाल दौरे पर आएंगे।

टॅग्स :ममता बनर्जीटीएमसीMamata BanerjeeTMC