googleNewsNext

Ayodhya में अनुष्ठान का शुभारंभ, आज होगी रामार्चा पूजा, जानिए Ram Mandir शिलान्यास का पूरा कार्यक्रम

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 4, 2020 12:13 PM2020-08-04T12:13:13+5:302020-08-04T12:13:13+5:30

राम मंदिर भूमिपूजन के पहले पूजा स्थल पर 3 अगस्त से पंचांग पूजन शुरू हो गया. गौरी-गणेश की पूजा के साथ ही राम मंदिर के भूमिपूजन का तीन दिवसीय अनुष्ठान सोमवार सुबह 9 बजे से राम जन्मभूमि परिसर में प्रारंभ हुआ. इसके बाद माता सीता की कुलदेवी छोटी देवकाली और भगवान राम की कुलदेवी बड़ी देवकाली की पूजा की गई. पहले दिन अनुष्ठान के यजमान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरी बने. 4 अगस्त यानी मंगलवार को रामार्चा पूजन होगा. 5 अगस्त को पीएम मोदी मुख्य पूजन करेंगे. इसी क्रम में मंदिर-मंदिर अनुष्ठान शुरू होगा. इस अनुष्ठान के अंतर्गत सभी मंदिरों में श्रीरामचरितमानस का संकल्पित अखंड रामायण पाठ शुरू होगा. इसकी पूर्णाहुति 4 अगस्त को होगी.

टॅग्स :राम मंदिरअयोध्याRam MandirAyodhya