googleNewsNext

Tandav Web Series Controversy: पहले एपिसोड के 17वें मिनट ने भारत में मचाया बवाल, जानें क्या है वह सीन

By गुणातीत ओझा | Published: January 19, 2021 10:24 PM2021-01-19T22:24:27+5:302021-01-19T22:25:32+5:30

Tandav Web Series Controversy: डायरेक्टर अली अब्बास जफर की डेब्यू वेब सीरीज 'तांडव' पर लगातार बवाल मचा हुआ है। सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज बीते शुक्रवार को रिलीज हुई और इसके बाद जगह-जगह पर इसका विरोध हो रहा है।

Tandav Controversy
पहले एपिसोड के इस सीन पर 'तांडव'

Tandav Web Series Controversy: डायरेक्टर अली अब्बास जफर की डेब्यू वेब सीरीज 'तांडव' पर लगातार बवाल मचा हुआ है। सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज बीते शुक्रवार को रिलीज हुई और इसके बाद जगह-जगह पर इसका विरोध हो रहा है। आरोप है कि इस वेब सीरीज के एक सीन ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। दरअसल, 'तांडव' के पहले एपिसोड के 17वें मिनट के सीन को लेकर दर्शकों ने नाराजगी जाहिर की है। आइये हम आपको वेब सीरीज के उस सीन के बारे में बताते हैं जिसका लोग विरोध कर रहे हैं।  'तांडव' के पहले एपिसोड में दिखाया गया है कि जीशान अय्यूब यूनिवर्सिटी के फंक्शन में भगवान शिव का रोल प्ले कर रहे हैं लेकिन उनका गेटअप शिव की तरह नहीं है। इसके बाद उनके डॉयलाग्स ने लोगों का आहत किया है।

इस सीन में नारद के वेश में एक और कलाकार कहता है, 'नारायण-नारायण। भोले नाथ... प्रभू... ईश्वर... ये रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं। मुझे लगता है कि हमें भी कुछ नई सोशल मीडिया रणनीति बना ही लेनी चाहिए।' इस पर जीशान अय्यूब कहते हैं, 'क्या करूं मैं तस्वीर बदल दूं क्या?' इसके बाद नारद के वेश में कलाकार कहता है, 'भोलेनाथ आप तो बहुत ही भोले हैं। कुछ नया कीजिए बल्कि कुछ नया ट्वीट कीजिए। कुछ सनसनीखेज, कुछ भड़कता हुआ शोला। जैसे कैम्पस के सभी विद्यार्थी देशद्रोही हो गए और आजादी-आजादी के नारे लगा रहे हैं।' जीशान अय्यूब कहते हैं, 'आजादी और फिर बीप की आवाज आती है।'

जीशान अय्यूब नारद के वेश में कलाकार से कहते हैं, 'जब मैं सोने गया था तब तक आजादी कूल चीज होती थी और अब बुरी हो गई क्या?' इसके बाद जीशान अय्यूब विद्यार्थियों से कहते हैं, 'तुम लोगों को किस चीज से आजादी चाहिए।' इस पर विद्यार्थी कहते हैं कि भुखमरी, सामंतवाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार से आजादी चाहिए। तब जीशान अय्यूब कहते हैं, 'मतलब देश से आजादी नहीं चाहिए कि देश में रहते हुए आजादी चाहिए। इनको समझाओ कि जिओ और हमें भी जीन दो।'

बताते चलें कि मुंबई और लखनऊ में इसके खिलाफ केस दर्ज होने के बाद अब बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में तांडव के ऐक्टर्स सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया और सुनील ग्रोवर सहित 32 फिल्मी हस्तियों पर केस दर्ज किया गया है। वेब सीरीज में हिंदू देवी देवताओं का उपहास उड़ाने और समाज में जातिवाद को बढ़ावा दिए जाने का आरोप लगाय है।

बता दें कि 'तांडव' वेब सीरीज में सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया के अलावा सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब, गौहर खान और कृतिका कामरा जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

टॅग्स :सैफ अली खानवेब सीरीजSaif ali khanweb series