googleNewsNext

SSR Death: Bihar Election में सुशांत की मौत पर सियासत, BJP ने छपवाया- ना भूले हैं ना भूलने देंगे!

By आदित्य द्विवेदी | Published: September 7, 2020 02:02 PM2020-09-07T14:02:30+5:302020-09-07T14:02:30+5:30

बिहार के विधानसभा चुनाव में सुशांत सिंह राजपूत की मौत चुनावी मुद्दा बन चुकी है. इस मुद्दे को सबसे पहले भाजपा ने उठाया है. भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के बिहार संयोजक वरुण कुमार सिंह ने सुशांत सिंह की तस्वीर साझा करते हुए कहा है कि ना भूले हैं, ना भूलने देंगे. तस्वीर के ऊपर जस्टिस फॉर सुशांत लिखा है. बिहार भाजपा के कार्यालय से लेकर कार, रिक्शा, ठेले पर सुशांत सिंह राजपूत का फोटो वाला स्टिकर छाया हुआ है. भाजपा ने प्रदेश में ऐसे 30 हजार स्टिकर और 30 हजार मास्क बनवाए हैं, जिसे अब बांटा गया है. वरुण सिंह का कहना है कि सुशांत के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए वह पिछले 16 जून से ही अभियान चला रहे हैं. उन्होंने बताया कि 14 जून की घटना के बाद से सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए उनके अलावा करणी सेना ने भी स्टीकर और मास्क बनाकर लोगों को बांटा है.

टॅग्स :सुशांत सिंह राजपूतबिहार विधान सभा चुनाव २०२०Sushant Singh RajputBihar Assembly Election 2020