शीतल आमटे कुछ कहना चाहती थीं, आत्महत्या से पहले ट्वीट की थी तस्वीर
By गुणातीत ओझा | Published: December 2, 2020 02:39 AM2020-12-02T02:39:55+5:302020-12-02T02:44:33+5:30
Highlightsशीतल आमटे ने सोमवार को चंद्रपुर में अपने घर में आत्महत्या कर ली थी।रिपोर्ट्स के मुताबिक शीतल ने जहर का इंजेक्शन लगाकर जान दे दी।
कुष्ठ रोगियों के लिए आनंदवन संस्था चलाने वाले डॉक्टर बाबा आमटे की पोती डॉक्टर शीतल की आत्महत्या से हर कोई स्तब्ध है। उन्होंने सोमवार को चंद्रपुर में अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक शीतल ने जहर का इंजेक्शन लगाकर जान दे दी। वे पिछले कई सालों से अपने पति और परिवार के साथ मिलकर कुष्ठ रोगियों की सेवा कर रही थीं। उनकी आत्महत्या के बाद कई तरह के सवाल पैदा हो गए हैं। मामले की छानबीन पुलिस कर रही है। जांच के बाद ही शीतल आमटे की आत्महत्या के कारणों से पर्दा उठ सकेगा।