googleNewsNext

कोरोनावायरस: चीन से मिले 5 लाख रैपिड टेस्टिंग किट के क्या फायदे हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 17, 2020 12:09 AM2020-04-17T00:09:04+5:302020-04-17T08:19:14+5:30

कोरोनावायरस की खबरों की भीड़ में आजकल आप एक नया शब्द सुन रहे होंगे रैपिड टेस्टिंग. कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने में कारगर 5 लाख त्वरित परीक्षण यानि रेपिड टेस्टिंग किट की चीन से सप्लाई भी शुरू हो गयी.  तो जानते हैं कि क्या है ये रैपिट टेस्टिंग किट. आईसीएमआर के सीनियर साइंटिस्ट ने बताया कि दो किस्म की इन किट का इस्तेमाल सभी मरीजों में संक्रमण की पुष्टि के लिये नहीं किया जायेगा. ये सेरोलॉजिक किट हैं जो शरीर में वायरस की प्रतिरोधी ‘एंटीबॉडी’ की मौजूदगी का पता लगाती है, और एंटीबॉडी का शरीर में संक्रमण के कुछ दिन बाद बनना शुरु होता है. इसलिये इस किट का इस्तेमाल संक्रमण का तत्काल पता लगाने के लिये नहीं होता है. यह रैपिट टेस्टिंग किट कम से कम 14 दिन पुराने संक्रमित मरीज में एंटीबॉडी की पहचान करती है, इसलिये इसका इस्तेमाल, चिन्हित किये गये हॉटस्पॉट क्षेत्रों में संक्रमण की निगरानी करने के लिये किया जाता है. 
 

 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सकोरोना वायरस लॉकडाउनचीनCoronavirusCoronavirus HotspotsCoronavirus LockdownChina