Patna पहुंचा Ram Vilas Paswan का पार्थिव शरीर, एंट्री ना मिलने से हंगामा करने लगे बेटी-दामाद
By आदित्य द्विवेदी | Published: October 9, 2020 10:20 PM2020-10-09T22:20:02+5:302020-10-09T22:20:02+5:30
बिहार के कद्दावर नेता रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पटना पहुंच चुका है। उन्हें शुक्रवार शाम विशेष विमान से दिल्ली से पटना लाया गया। एयरपोर्ट पर उनके अंतिम दर्शन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत कई नेता कार्यकर्ता मौजूद थे। हालांकि जब रामविलास पासवान के दामाद अनिल साधु और बेटी आशा पासवान एयरपोर्ट के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे तो उन्हें बाहर ही रोक दिया गया। जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार ही स्टेट हैंगर की ओर आगंतुकों को प्रवेश करने दिया जा रहा है। इस बात से अनिल साधु नाराज हो गए और पटना एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर गेट पर हंगामा शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने वहां से गुजर रहे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के काफिले को भी रोक दिया गया।