googleNewsNext

Rajasthan Political Crisis Update: सुप्रीम कोर्ट में पायलट बनाम गहलोत की बहस जारी, कपिल सिब्बल ने पेश की दलीलें

By आदित्य द्विवेदी | Published: July 23, 2020 12:38 PM2020-07-23T12:38:50+5:302020-07-23T12:38:50+5:30

पिछले कई हफ्तों से जारी राजस्थान के सियासी संकट का आज एक अहम दिन है। एक तरफ राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी तो दूसरी तरफ सचिन पायलट गुट ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर की है। इसके अलावा पायलट गुट ने राजस्थान हाईकोर्ट के समझ याचिका दायर की है जिसमें भारत सरकार को भी पक्षकार बनाने की अपील की गई है। अधिवक्ता एस हरि हरन, दिव्येश माहेश्वरी के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता ने भारत के संविधान की अनुसूची X के पैरा 2 (1) (ए) की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी है, इसलिए इसमें केंद्र सरकार को एक पक्ष बनाया जाना आवश्यक है। याचिक में यह भी कहा कि केंद्र के शामिल किए जाने से किसी भी पक्ष को कोई पूर्वाग्रह नहीं होगा।

टॅग्स :राजस्थानसुप्रीम कोर्टRajasthansupreme court