googleNewsNext

Rajasthan के सियासी बवाल की Inside Story: फरवरी में लिखी गई पटकथा, Sachin Pilot की मां ने की Deal

By हरीश गुप्ता | Published: July 15, 2020 09:37 AM2020-07-15T09:37:37+5:302020-07-15T09:37:37+5:30

उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट के बीजेपी में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है. पायलट ने पिछले कई दिनों से राजस्थान के राजनीतिक हालात को लेकर चुप्पी साध रखी थी, लेकिन मंगलवार को उनके एक ट्वीट ने संकेत दे दिया कि वे जल्दी ही भगवा दल का दामन थाम सकते हैं. सचिन ने ट्वीट में समर्थन में खड़े होने वाले विधायकों और नेताओं के प्रति आभार जताया. छोटे से ट्वीट का अंत उन्होंने 'राम राम सा' से किया. राजस्थान में 'राम राम सा' का प्रयोग साधारण अर्थों में अभिवादन के लिए किया जाता है, लेकिन यहां इन शब्दों का प्रयोग कर पायलट ने संकेत दिया कि परदे के पीछे क्या चल रहा है.

टॅग्स :राजस्थानRajasthan