googleNewsNext

पुलवामा हमला: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिया शहीद जवानों को कंधा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 15, 2019 05:35 PM2019-02-15T17:35:39+5:302019-02-15T17:35:39+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आंतकी हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और भारतीय सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने बडगाम CRPF जवानों को श्रद्धांजलि दी। हमले में 49 जवान शहीद हो गए हैं। राजनाथ सिंह और डीजीपी दिलबाग सिंह अपने कंधों पर शहीद हुए CRPF जवानों का पार्थिव शरीर लेकर आए। कश्मीर में श्रद्धांजलि के बाद शहीद हुए जवानों के शव पहले दिल्‍ली लाए जाएंगे। जहां फिर से जवानों के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी जाएगी। देश के अमर जवानों के शवों को लाने के लिए इंडियन एयरफोर्स सी-17 ट्रांस्‍पोर्टर एयरक्राफ्ट हाल ही में हिंडन एयरबेस से श्रीनगर के लिए रवाना हुआ है।

टॅग्स :पुलवामा आतंकी हमलाराजनाथ सिंहPulwama AttackRajnath Singh