googleNewsNext

जिसको विरोध करना हो करे CAA वापस नहीं होगा-अमित शाह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 21, 2020 05:31 PM2020-01-21T17:31:14+5:302020-01-21T17:31:14+5:30

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संशोधित नागरिकता कानून का विरोध कर रहे विपक्ष को खुली चुनौती दी है...गृहमंत्री ने चुनौती देते हुए कहा कि जिसको विरोध करना हो करे, मगर ये कानून वापस नहीं होने वाला है..अमित शाह ने नागरिकता कानून के समर्थन में लखनऊ में बीजेपी की जागरूकता रैली में कहा कि सीएए नागरिकता छीनने का नहीं बल्कि देने का कानून है, मगर कांग्रेस और सपा समेत विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं, क्योंकि उनकी आंखों पर वोट बैंक की पट्टी बंधी है

 शाह ने विपक्षी दलों को सीएए पर बहस की चुनौती भी दी है.. उन्होंने कहा ''सीएए के खिलाफ प्रचार किया जा रहा है कि इससे देश के मुसलमानों की नागरिकता चली जाएगी.. मैं कहने आया हूं कि जिसमें भी हिम्मत है वह इस पर चर्चा करने के लिये सार्वजनिक मंच ढूंढ ले.. हम चर्चा करने के लिये तैयार हैं.. शाह ने कहा कि सीएए की कोई भी धारा किसी भी नागरिक की नागरिकता लेती हो तो बता दें.. उन्होंने कहा कि आज देश में इसके खिलाफ दंगा और धरना—प्रदर्शन कराया जा रहा है 


जिस शहर लखनऊ में देश के गृहमंत्री ये सब बातें कह रहे थे उसी शहर के घंटा घर में संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ औरते धरने पर हैं ..पुराने लखनऊ के घंटाघर इलाके में प्रदर्शन कर रही मशहूर शायर मुनव्वर राना की दो बेटियों फौजिया और सुमैया समेत करीब 160 महिलाओं के खिलाफ निषेधाज्ञा के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.. सीएए और एनआरसी के खिलाफ पुराने लखनऊ के घंटाघर इलाके में महिलाओं का  बीते शुक्रवार को शुरू हुआ प्रदर्शन आज भी जारी है.. अपर पुलिस उपायुक्त—पश्चिमी विकास चंद्र त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि शहर में धारा 144 लागू है, मगर इसके बावजूद महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं। यह निषेधाज्ञा का उल्लंघन है। इस मामले में ठाकुरगंज थाने में अब तक तीन मुकदमे दर्ज किये गये हैं। इनमें एक मुकदमे में शायर मुनव्वर राना की बेटियां फौजिया और सुमैया के नाम भी शामिल हैं..


 दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर घंटाघर परिसर में सैकड़ों महिलाएं पिछले पांच दिन से कड़ाके की ठंड के बीच प्रदर्शन कर रही हैं। उनका कहना है कि सरकार जब तक सीएए को वापस नहीं लेती और एनआरसी का इरादा खत्म नहीं करती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.. लखनऊ के ही गोमतीनगर स्थित उजरियांव में भी सोमवार शाम बड़ी संख्या में महिलाओं और लड़कियों ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया.. पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल पुरुषों को हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ दिया, मगर महिलाएं डटी रहीं.

 

टॅग्स :कैब प्रोटेस्टअमित शाहलखनऊमोदीराहुल गांधीCitizenship Amendment Act CAA ProtestAmit ShahLucknowmodiRahul Gandhi