googleNewsNext

Petrol Diesel Price Hike: पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बाद अब CNG और PNG भी हुई महंगी, जानें नया रेट

By गुणातीत ओझा | Published: March 2, 2021 10:09 AM2021-03-02T10:09:37+5:302021-03-02T10:10:30+5:30

पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के बाद अब सीएनजी के दाम में भी बढ़ोतरी की गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के मुताबिक आज सुबह छह बजे से दिल्ली में सीएनजी अब आपको 42.70 रुपए की जगह 43.40 रुपए प्रति किलो मिलेगी।

महंगाई की चौतरफा मार
पेट्रोल-डीजल के बाद CNG-PNG ने भी रुलाया

पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के बाद अब सीएनजी के दाम में भी बढ़ोतरी की गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के मुताबिक आज सुबह छह बजे से दिल्ली में सीएनजी अब आपको 42.70 रुपए की जगह 43.40 रुपए प्रति किलो मिलेगी। वहीं, पीएनजी अब 28.41 रुपए प्रति किलो के कीम से मिलेगी। पीएनजी की कीमत में 0.91 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। गाजियाबाद में अब पीएनजी 28.36 रुपए प्रति किलो कीमत पर मिलेगी।

एक दिन पहले ही सोमवार को रसोई गैस यानी एलपीजी प्रति सिलेंडर 25 रुपये महंगा हुआ था। यह वृद्धि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दिए जाने वाले सब्सिडी वाले सिलेंडर सहित सभी श्रेणियों में की गई थी। एक माह में LPG के दाम में चार बार इजाफा किया जा चुका है। फरवरी से अब तक 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर के दाम 125 रुपये बढ़ चुके हैं। दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर का दाम 794 रुपये से बढ़कर 819 रुपये हो चुका है। देशभर में एलपीजी का दाम एक ही होता है। सरकार कुछ चुनिंदा ग्राहकों को इस पर सब्सिडी देती है। हालांकि, पिछले कुछ साल के दौरान महानगरों और बड़े शहरों में कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद सब्सिडी बंद हो गई है। दिल्ली में उपभोक्ताओं को एलपीजी पर कोई सब्सिडी नहीं मिलती। सभी उपभोक्ताओं के लिए अब रसोई गैस सिलेंडर का दाम 819 रुपये हो गया है। 

इससे पहले चार फरवरी को एलपीजी के दाम 25 रुपये प्रति सिलेंडर और 15 फरवरी को 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे। 25 फरवरी को एलपीजी के दाम 25 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे। दिसंबर से रसोई गैस सिलेंडर लगातार महंगा हो रहा है। इस दौरान रसोई गैस की कीमतों में 175 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। विमान ईंधन यानी एटीएफ की कीमतों में भी 6.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में आई तेजी के चलते विमान ईंधन की कीमत बढ़ाई गई है।

क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम?

पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बारे में बात करें तो लगातार दूसरे दिन कीमत में कोई वृद्धि नहीं हुई है। दिल्ली में पेट्रोल 91.17 रुपये और मुंबई में 97.57 रुपये प्रति लीटर है। दिल्ली में डीजल 81.47 रुपये और मुंबई में 88.60 रुपये प्रति लीटर है। पिछले महीने राजस्थान और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया था। मुंबई में भी पेट्रोल 100 रुपये से ज्यादा कीमत पर बिक रहा है।

टॅग्स :पेट्रोल का भावडीजल का भावPetrol PriceDiesel Price