googleNewsNext

तेल की बढ़ती कीमतों पर संसद में हंगामा, राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

By गुणातीत ओझा | Published: March 8, 2021 11:39 PM2021-03-08T23:39:12+5:302021-03-08T23:40:39+5:30

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्ष की ओर से पट्रोल-डीजल और ईंधन की कीमतों में हो रही वृद्धि को लेकर नारेबाजी के बाद संसद हंगामे के हवाल हो गया। इससे पहले संसद की कार्यवाही सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई थी। राज्यसभा में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए और डीजल की कीमत 80 रुपए प्रति लीटर है। रसोई गैस की कीमतें भी बढ़ गई हैं। उत्पाद शुल्क और टैक्स लगाकार सरकार ने 21 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा तब हो रहा है जब पूरे देश के किसान पीड़ित हैं।

टॅग्स :संसद बजट सत्रपेट्रोल का भावडीजल का भावParliament Budget SessionPetrol PriceDiesel Price