googleNewsNext

केरल और पश्चिम बंगाल में NIA की बड़ी कार्रवाई, Al-Qaeda के 9 संदिग्ध आतंकी अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 19, 2020 01:04 PM2020-09-19T13:04:52+5:302020-09-19T13:04:52+5:30

राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने आज आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने केरल और पश्चिम बंगाल में कई छापे मारते हुए आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े 9 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ये छापे पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद और केरल के एर्नाकुल में मारे गए हैं। #AlQaeda#NIA#niaonterrorattack#lokmathindiएनआईए ने अपने एक बयान में कहा है कि शुरुआत जांच में ये बात सामने आई है कि ये लड़के सोशल मीडिया पर अल कायदा के आतंकियों के प्रभाव में आए थे। साथ ही वे दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई इलाके में हमले की योजना के लिए प्रेरित हुए थे।

टॅग्स :एनआईएआतंकी हमलाकेरलपश्चिम बंगालNIAterrorist attackKeralaWest Bengal