googleNewsNext

Netaji Subhas Chandra Bose 123rd Birth Anniversary: जानें नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अनसुनी कहानियां

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 23, 2020 12:24 PM2020-01-23T12:24:18+5:302020-01-23T12:24:18+5:30

'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' का नारा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा है। 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक में एक संपन्न बांग्ला परिवार में जन्मे सुभाष अपने देश के लिए हर हाल में आजादी चाहते थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम कर दिया और अंतिम सांस तक देश की आजादी के लिए संघर्ष करते रहे। ‘नेताजी’ हर कीमत पर मां भारती को आजादी की बेड़ियों से मुक्त कराने को आतुर देश के उग्र विचारधारा वाले युवा वर्ग का चेहरा माने जाते थे। वह कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे। देश की स्वतंत्रता के इतिहास के महानायक बोस का जीवन और उनकी मृत्यु भले ही रहस्यमय मानी जाती रही हो, लेकिन उनकी देशभक्ति सदा सर्वदा असंदिग्ध और अनुकरणीय रही।

Highlightsनेताजी सुभाष चंद्र बोस कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे हैंनेताजी ने आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी

टॅग्स :नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंतीNetaji Subhas Chandra Bose's Jayanti