googleNewsNext

Mukesh Ambani Case: विस्फोटक वाली कार के तार Indian Mujahideen से जुड़े, Tihar Jail से फोन बरामद!

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: March 12, 2021 04:59 PM2021-03-12T16:59:11+5:302021-03-12T16:59:29+5:30

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास 25 फरवरी को विस्फोटक भरी स्कॉर्पियो मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले के तार अब इंडियन मुजाहिद्दीन से जुड़ गए हैं. इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी तहसीन अख्तर से दिल्ली की तिहाड़ में फोन बरामद हुआ है.रिपोर्ट्स के मुताबिक़ तिहाड़ जेल प्रशासन ने गुरुवार शाम को सब-जेल नंबर 8 के अंदर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक मोबाइल हैंडसेट और सिम कार्ड बरामद किया. इसी मोबाइल से जैश उल हिंद के नाम से एक टेलीग्राम उकाउंट बनाया गया था. इसी टेलीग्राम अकाउंट के जरिये मुंबई में बिजनसमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास लावारिस खड़ी विस्फोटक से भरी एसयूवी की जिम्मेदारी ली गई थी. साथ ही क्रिप्टोकरेंसी के रूप में पेमेंट करने को कहा गया था.

टॅग्स :मुकेश अंबानीरिलायंसmukesh ambaniReliance