googleNewsNext

Monsoon Session: Venkaiya Naidu और Om Birla की कोशिशें जारी, Vigyan Bhavan में होगा संसद सत्र?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 3, 2020 09:31 AM2020-06-03T09:31:22+5:302020-06-03T09:31:22+5:30

संसद का मानसून सत्र विज्ञान भवन में आयोजित कराने की संभावना पर विचार किया जा रहा है. विज्ञान भवन परिसर में कई बड़े कमरे और तकनीकी सुविधाओं से परिपूर्ण विशाल सभागृह है. सभागृह में 900 लोगों के बैठने की व्यवस्था हो सकती है और फिजीकल डिस्टेंसिंग के नियमों का आसानी से पालन किया जा सकता है. लोकसभा के सेंट्रल हॉल में फिजीकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना मुश्किल है. यहां 550 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. उप राष्ट्रपति एम. वेकैंया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला जुलाई- अगस्त में मानसून सत्र करवाने का प्रयास कर रहे हैं.

नियामानुसार संसद का सत्र 22 सितंबर के पहले होना चाहिए क्योंकि बजट सत्र 23 मार्च को समाप्त कर दिया गया था. संविधान के अनुसार संसद के दो सत्र के बीच छह माह से अधिक अंतर नहीं होना चाहिए. सत्र आयोजन के मुद्दे पर और भी कुछ प्रस्ताव सामने आए हैं जैसे कि संसद के सेंट्रल हॉल में लोकसभा सत्र का आयोजन हो जबकि राज्यसभा को लोकसभा वाले सदन में स्थानंतरित किया जा सकता है.

टॅग्स :संसद मॉनसून सत्रसीओवीआईडी-19 इंडियाParliament Monsoon SessionCOVID-19 India