googleNewsNext

Maharashra: Ajit Pawar बन गए Deputy CM, Sharad Pawar बोले, 'NCP ने BJP को नहीं दिया समर्थन'

By धीरज पाल | Published: November 23, 2019 11:35 AM2019-11-23T11:35:40+5:302019-11-23T11:35:40+5:30

महाराष्ट्र में बीजेपी ने एनसीपी ने साथ मिलकर सरकार बना ली है। देवेंद्र फड़नवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री बने और एनसीपी नेता अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाया गया। इसके बाद एनसीपी में दो फाड़ होने के संकेत दिखाई दे रहे हैं। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने साफ किया है कि उनकी पार्टी ने बीजेपी सरकार को समर्थन नहीं दिया है। साथ ही शरद पवार ने बीजेपी के देवेंद्र फड़नवीस के साथ डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने वाले अजीत पवार के फैसले को उनका निजी निर्णय बताया है।

टॅग्स :महाराष्ट्रदेवेंद्र फड़नवीसशरद पवारअजीत पवारभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)शिव सेनाMaharashtraDevendra FadnavisSharad PawarAjit PawarBharatiya Janata Party (BJP)Shiv Sena