googleNewsNext

महाराष्ट्र: 79 वर्षीय शरद पवार ने 20 दिनों तक पैरों में पट्टी बांध उद्धव ठाकरे को बनाया CM, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 28, 2019 04:17 PM2019-11-28T16:17:36+5:302019-11-28T16:17:36+5:30

Maharastra में कई दिनों से चली आ रही राजनीतिक उठापटक के बाद आखिरकार Shiv Sena ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और Congress से मिलकर सरकार बनाने में कामयाब हो गई। इस गठबंधन को 'Maha Vikas Aghadi' का नाम दिया जा रहा है। Shiv Sena चीफ Uddhav Thackrey CM पद की शपथ लेंगे। वहीं, Ajit Pawar को Dy CM बना सकते हैं। Maharastra विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से लेकर सरकार गठन तक के 'चाणक्य' माने जा रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष Sharad Pawar पैरों में पट्टी बांधने के बावजूद 20 दिनों तक चुनावी मैदान में एक योद्धा की तरह लड़ते रहें और इस दौरान उन्होंने भीगते हुए बारिश में एक चुनावी सभा को भी संबोधित किया था। जिसकी चर्चा पूरे विधानसभा चुनाव के दौरान रही।

टॅग्स :महाराष्ट्रशरद पवारMaharashtraSharad Pawar