Maggi समेत Nestle के 60% product Unhealthy है, कंपनी ने खुद मानी ये बात, Kitkat, Nescafe पर भी सवाल!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 2, 2021 06:36 PM2021-06-02T18:36:54+5:302021-06-02T18:37:16+5:30
2 मिनट में बनने वाली मैगी कही सेहत के लिए खतरा तो नहीं ? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खबर ये है कि Nestle के 60 परसेंट प्रोडक्ट हेल्दी नहीं हैं, यानी सेहत के लिए हानिकारक हैं. ये आरोप न तो बाबा रामदेव ने लगाया है न किसी कंपटीटर कंपनी और न ही किसी फूड रेगुलेटर ने, बल्कि ये खुलासा दुनिया की सबसे बड़ी फूड एंड ड्रिंक कंपनियों में शुमार Nestle ने अपनी रिपोर्ट्स में खुद किया है. इस खुलासे के सामने आने के बाद अब हड़कंप मचा हुआ है.