googleNewsNext

Votes Counting से एक दिन पहले कैसी है Delhi में Strong Room की Security, जानें गिनती की प्रक्रिया

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 22, 2019 05:37 PM2019-05-22T17:37:52+5:302019-05-22T17:42:19+5:30

लोकमत न्यूज ने पूर्वी दिल्ली के सीडब्ल्यूजी विलेज स्थित स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर सुरक्षा का जायचा लिया। स्ट्रॉन्ग रूम तक जाने के लिए एक मेन गेट से गुजरना हेता है। मेन गेट पर दिल्ली पुलिस के जवान सुरक्षा में मुस्तैद मिले। पुलिसवालों के बताया कि अन्दर उन्हीं लोगों को जाने दिया जा रहा है जो पास लेकर आ रहे हैं। इस दौरान पास लेकर आने वाले वाहनों को भी रोककर जांच की जा रही हैं और सुरक्षा जांच की तसल्ली कर लेने के बाद ही वाहनों को अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है। 

मौके पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि ईवीएम के साथ किसी प्रकार क धांधली की गुंजइश ही नहीं है। ईवीएम को बदलना असंभव है। एक पुलिसकर्मी ने कहा कि चुनाव आयोग तो पहले ही खुली चुनौती दे चुका है कि अगर कोई कर सकता है तो ईवीएम हैक करके दिखा दे। कुलमिलाकर लोकमत न्यूज की पड़ताल में सीडब्ल्यूजी विलेज स्थित स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा चाक चौबंद दिखी।

टॅग्स :लोकसभा चुनावकांग्रेसLok Sabha ElectionsCongress